दलगत राजनीति से उठकर आज रात दीपक अवश्य जलाएं:- प्रवीण पाठक

दलगत राजनीति से उठकर आज रात दीपक अवश्य जलाएं:- प्रवीण पाठक

ग्वालियर:-  ग्वालियर दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक ने आज रात 9:00 बजे अपने घर पर दिए जलाने की लोगों से अपील करते हुए कहा कि इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा एवं उन कोरोना फाइटर्स के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी जो इस लड़ाई में योद्धाओं की तरह लगे हुए हैं उन्होंने कहा किसी की क्या मंशा है, क्या इरादा है, और क्या उद्देश है, यह सब सोचने का समय नहीं है यह समय है साथ मिलकर आगे बढ़ने का। आज हमारा पूरा देश इस महामारी के कारण स्तब्ध  है, आम आदमी भयग्रस्त है, यह समय है विश्व को यह दिखाने का की हम सत्य सनातन संस्कृति के योद्धा है जो हजारों सालों से जीवंत हैं और हमेशा जीवंत रहेंगे।

आध्यात्मिक तौर पर दीप में देवता का तेज बसता है इसलिए सकारात्मक ऊर्जा के लिए हम दीप जलाते हैं। इस भीषण महामारी के अंधकार पथ प्रशस्त करते हैं, आशा का, विश्वास का कि जल्द हम सब, हमारा पूरा देश, पूरा विश्व इस महामारी को हराएगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )