परिवहन आयुक्त के सख्त निर्देश; चैकपोस्ट पर न रोकें खाद्य पदार्थ मालवाहक यान।

परिवहन आयुक्त के सख्त निर्देश; चैकपोस्ट पर न रोकें खाद्य पदार्थ मालवाहक यान।

ग्वालियर:-  मध्यप्रदेश शासन परिवहन मंत्रालय के आदेश अनुसार परिवहन आयुक्त महोदय ने परिवहन चेक पोस्ट प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी चेक पोस्ट पर खाद्य पदार्थ का आवागमन करने वाले मालवाहक यान को ना रोका जाए। प्रवीण आयुक्त के अनुसार आपदा से बचने के लिए एवं आमजन की सुरक्षा एवं आमजन को  आवश्यक वस्तु की उपलब्धता हो सके इसके लिए यह निर्णय लिया गया है।उन्होंने कहा कि अगर किसी चेक पोस्ट पर मालवाहक वाहन को रोका जाता है तो आप अपर परिवहन आयुक्त महेंद्र सिंह सिकरवार (9425311299)  एवं नोडल अधिकारी संजय सोनी को दूरभाष पर शिकायत कर सकते हैं यह निर्णय आगामी आदेश तक लागू रहेगा।

परिवहन आयुक्त ने मध्यप्रदेश के सभी परिवहन चौकियों को फ्री होल्ड कर दिया है, किसी भी मालवाहक यान को न रोकें बल्कि चालक और उनके सहयोगी को टिशू पेपर उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )