पुलिस थाना हजीरा द्वारा 10000 रुपए के ईनामी सहित अपहृत युवती को दस्तयाब किया।

पुलिस थाना हजीरा द्वारा 10000 रुपए के ईनामी सहित अपहृत युवती को दस्तयाब किया।

ग्वालियर:-  पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन में वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में दो दिन में थाना हजीरा के खाते में एक नहीं दो कामयाबी हासिल की। पहली कामयाबी के रूप में अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद करने के साथ-साथ अपहरण कर्ता अभिषेक उपाध्याय को हिरासत में ले लिया। वहीं दूसरी ओर 10,000 रुपए के ईनामी बदमाश को धरदबोचा।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत तहसील के निर्देशन में चलाए जा रहे गुम बालक बालिका पतारसी से अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मध्य क्षेत्र पंकज पांडे एवं नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा ग्वालियर रवि भदोरिया एवं थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार के नेतृत्व में गठित की गई टीम को मुखबिर द्वारा मिली सूचना  पर दबिश देकर अपहरणकर्ता एवं अपहृत युवतियो को दस्तयाब किया गया। अन्य की तलाश जारी है। गौरतलब है कि 10वीं की छात्रा विगत 3 वर्षों से लापता थी वहीं दूसरी ओर 12वीं की छात्रा पिछले दो दिन पूर्व घर से रात को 11:30 बजे के करीब घर से बिना बताए चली गई थी। गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका निभाने वालों में थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार उप निरीक्षक त्रिवेणी राजावत, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान आरक्षक अशोक सिकरवार आरक्षक जनक सिंह आरक्षक राहुल राजावत जितेंद्र सिंह जादौन महिला आरक्षक सरला लोधी एवं प्रेमलता राजावत की एवं भूमिका रही।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )