कलेक्टर ने जन-सुनवाई में लोगों की समस्यायों को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना।

कलेक्टर ने जन-सुनवाई में लोगों की समस्यायों को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना।

ग्वालियर:-  राज्य शासन की मंशा के अनुरूप प्रति मंगलवार को आम जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित होने वाली जन-सुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जन-सुनवाई कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याओं को उनके पास पहुँचकर पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जन-सुनवाई के दौरान 85 लोगों ने अपने आवेदन दिए ।
कलेक्टर श्री सिंह ने माध्यमिक विद्यालय घोसीपुरा के सेवानिवृत्त शिक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा सातवें वेतनमान के एरियर की राशि का भुगतान न होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित लिपिक के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक को एरियर की राशि दिलाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आमजन के पास पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए रंगयाना मोहल्ला ग्वालियर निवासी श्री रामस्वरूप लोखरे ने बताया कि उसके पुत्र श्री दिलीप लोखरे जो केन्द्रीय विद्यालय ग्वालियर क्रमांक-1 के कक्षा – 7 का छात्र है। खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के उपरांत प्रमाण-पत्र प्रदान नहीं किया। उन्होंने इस दिशा में संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )