कल लगेगा राजनीतिक अटकलों पर विराम,  कौन सा  कमल होगा सरताज?

कल लगेगा राजनीतिक अटकलों पर विराम, कौन सा कमल होगा सरताज?

ग्वालियर:-  मध्यप्रदेश की राजनीति में चल रही ऊहापोह की स्थिति पर विराम लगने में कुछ घंटे ही शेष  हैं यह कहना है राजनीति के चाणक्य रहे एक उम्रदराज नेता ने कहा कि यह राजनेतिक उठा पटक का यह सिलसिला कुछ घंटों बाद समाप्त हो जाएगा। उट किस करवट बैठेगा यह अतिशीघ्र फैसला हो जाएगा। महाराज ओर उनके समर्थक विधायक द्वारा दिए गए इस्तीफो पर विराम लग जाएगा।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )