आम जनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये अच्छे से कार्य करे:- श्रीमंत सिंधिया

आम जनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये अच्छे से कार्य करे:- श्रीमंत सिंधिया

ग्वालियर:-  गजराराजा चिकित्सा समूह आम जनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये अच्छे से कार्य करे। अस्पताल की बेहतरी के लिये जो भी धनराशि जरूरी होगी उसे प्रदेश सरकार से दिलाया जायेगा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को अस्पताल परिसर में निर्मित सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में विभागीय चिकित्सकों की बैठक में यह बात कही। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जयारोग्य चिकित्सालय समूह ग्वालियर का महत्वपूर्ण चिकित्सालय है। इसमें न केवल ग्वालियर अंचल के बल्कि उत्तरप्रदेश व राजस्थान तक के मरीज इलाज कराने आते हैं। अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने हेतु जो भी आवश्यकतायें हैं उसका प्रस्ताव तैयार कराया जाए। प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिलाया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अस्पताल का आईसीयू, ट्रॉमा सेंटर तथा बर्न यूनिट सबसे महत्वपूर्ण होता है, इसे बेहतर होना आवश्यक है।
जयारोग्य चिकित्सालय के आईसीयू को आधुनिक बनाने के लिये डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ट्रामा सेंटर को भी तत्परता से तैयार करने के निर्देश दिए गए। एक हजार बिस्तर के निर्माण का कार्य भी निर्बाध रूप से चलता रहे, इसके लिये शासन स्तर से धनराशि जारी कराने की कार्रवाई भी शीघ्र की जायेगी। श्रीमंत सिंधिया ने कमलाराजा अस्पताल के आईसीयू का विस्तार तथा महिलाओं के लिये बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए। मेडीकल वेस्ट मटेरियल का डिस्पोजल करने हेतु ईडीपी यूनिट का प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश बैठक में दिए गए। श्रीमंत सिंधिया ने बैठक में कलेक्टर से कहा कि अस्पताल के जो भी प्रोजेक्ट तैयार किए जाएं, उसकी निरंतर मॉनीटरिंग की जाए। शासन स्तर से जो भी सहयोग अपेक्षित है उसकी एक रिपोर्ट तैयार कर भेजें, ताकि शासन स्तर से स्वीकृति कराई जा सके।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )