SP नवनीत भसीन के निर्देशन में वारंटियों की हुई धरपकड़।

SP नवनीत भसीन के निर्देशन में वारंटियों की हुई धरपकड़।

ग्वालियर:-  पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन के निर्देशन में  स्थाई व गिरफ्तारी वारंट की गिरफ्तारी हेतु महा अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया व टी आई आलोक परिहार के नेतृत्व में गिरफ्तारी वारन्टी को आज सुबह घर से सोते हुए दबोचा । गिरफ्तारी वारन्टी छोटू उर्फ अमित जाट पुत्र सूरज पाल सिंह चौधरी उम्र 27 वर्ष निवासी श्री कृष्ण नगर गदाई पुरा ग्वालियर को उसके घर से गिरफ्तार किया।इसके विरुद्ध न्यायालय श्री मान जाकिर हुसैन विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटीज महोदय ग्वालियर द्वारा SPL /ST 116/18 थाना हजीरा के अपराध क्रमांक 586/17 धारा 323,294 ,506,34 IPC 3(1),(r), (5)SCST एक्ट में गिरफ्तार वारंट जारी किया था । दिनांक 1/12/17 को फ़रियादी भोला माहौर पुत्र नोनकरण उम्र 21 वर्ष निवासी राधा कोलोनी गदाईपुरा ने वारन्टी छोटू उर्फ अमित जाट व रवि चौहान निवासी गण गदाईपुरा के विरुद्ध अश्लील गालियां ,देकर मारपीट कर चोंटे पहुँचाने व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट की थी ।वारन्टी बेल जम्प कर फरार हो गया था ।

गिरफ्तारी में पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही उनमें – एसआई हितेश शर्मा ,प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ,आरक्षक जनक सिंह।,पंकज तोमर, शिव सिंह गुर्जर व बदन सिंह यादव रहें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )