पांच साल से फरार वारंटी धर दवोचा।

पांच साल से फरार वारंटी धर दवोचा।

ग्वालियर: – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन व नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया के निर्देशन व टी आई आलोक परिहार के नेतृत्व में गिरफ्तारी। 5 वर्ष पुराने बिजली चोरी के प्रकरण में गिरफ्तारी वारन्टी को उसके घर से गिरफ्तार किया । वारन्टी फूल सिंह जाटव पुत्र मुरली जाटव उम्र 60 वर्ष निवासी न्यू संजय नगर गदाईपुरा ग्वालियर को न्यायालय श्री मान प्रयाग लाल दिनकर अपर सत्र न्यायाधीश एवम विशेष न्यायाधीश (विद्युत ) क्रमांक 4 महोदय ग्वालियर के प्रकरण क्रमांक 225/15 धारा 135 विद्युत अधिनियम जारी दिनांक 16/12/19 में गिरफ्तार किया । वारन्टी कई वर्ष से वांटेड था वह अपने गांव चला गया था। जैसे ही अपने घर ग्वालियर आया, मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।  कोर्ट ने उसे  जेल भेज दिया । पुलिस टीम की भूमिका में प्रधान आरक्षक जय सिंह शैलेन्द्र सिंह चौहान ,आरक्षक जनक सिंह, लेखराज गुर्जर व पंकज तोमर की सराहनीय भूमिका रही ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )