शहरों में विकास की रूपरेखा तैयार करने के लिए शहर वासियों ने दिया फीडबैक:- महीप तेजस्वी

शहरों में विकास की रूपरेखा तैयार करने के लिए शहर वासियों ने दिया फीडबैक:- महीप तेजस्वी

ग्वालियर:-  केन्द्र सरकार द्वारा देशभर में रहने लायक शहरों (इज ऑफ लिविंग) के लिए कराए जा रहे सिटीजन पर्सेप्शन सर्वे में नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्मार्ट सिटी की टीम सक्रिय भूमिका निभा रही है। उनके द्वारा शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों को जागरूक करने के अलावा होर्डिंग, बैनर-पोस्टर लगवाए जा रहे हैं। लोगों को इनके जरिए सर्वे के बारे में जानकारी दी जा रही है।

आम नागरिकों की सक्रिय भूमिका और भागीदारी के चलते 19 दिनों में देश भर में 39000 से अधिक फीडबैक के साथ 9वे स्थान पर पहुंच गया है।  गौरतलब है कि सिटीजन फीडबैक का योगदान रैंकिंग प्रक्रिया में 30% की वेटेज रखता है।
सीईओ स्मार्ट सिटी श्री महीप तेजस्वी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरों में नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के आकलन व भविष्य के लिए कार्य योजना तैयार करने के उद्देश्य से केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देशभर में इज आफ लिविंग इंडेक्स सर्वे कराया जा रहा है। एक फरवरी से सर्वे प्रारंभ हो चुका है और 29 फरवरी तक चलेगा। इसमें नागरिक अपना फीडबैक भी दे सकते हैं। इसके लिए ग्वालियर स्मार्ट सिटी की टीम प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। चैक-चैराहों, स्कूल कॉलेज परिसर, आवासीय परिसर, बसस्टैंड, उद्यान समेत सभी सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को सर्वे में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा आटो-टैक्सी तथा सोशल मीडिया के जरिए भी नागरिकों को फीडबैक देने के लिए अपील की जा रही है।
भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर शुरू हुए इस सर्वेक्षण का उद्देश्य यह है कि जरूरत के अनुरूप सरकार शहरों में संस्थागत, आर्थिक और सामाजिक विकास की रूपरेखा तय कर सके। शहर के लोगों के फीडबैक के आधार पर उस शहर की वर्तमान स्थिति का आकलन किया जाये। जिन क्षेत्रों में बदलाव की ज्यादा जरूरत है, वहां फोकस किया जाये। सर्वे में दैनिक जीवन से जुड़े पहलुओं पर आधारित कुल 24 सवाल लोगों से पूछे जा रहे हैं। सीईओ स्मार्ट सिटी श्री महीप तेजस्वी नें जानकारी देते हुये बताया कि केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से यह सर्वे कराया जा रहा है। शहरवासियों से अपील है कि वे बढ़चढ़ कर इस सर्वे में हिस्सा लें और अपनी राय दें। सरकार के पास जितना ज्यादा फीडबैक पहुंचेगा, उसी के आधार पर शहर की रैंकिंग भी तय होगी और भविष्य में उसी के आधार पर शहर के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी।
श्री तेजस्वी नें बताया कि सर्वे में शहर का हर एक नागरिक भाग ले सकता है, सर्वे में शामिल होने के लिए https://www.eol2019.org/CitizenFeedback वेबसाइट पर दिये गए लिंक पर जाकर अपना फीडबैक अंकित कर सकते हैं।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )