समाज में भाईचारा, शांति व सौहार्द का माहौल बना रहे इसके लिए अंचल में अनूठी पहल।

समाज में भाईचारा, शांति व सौहार्द का माहौल बना रहे इसके लिए अंचल में अनूठी पहल।

ग्वालियर:-  अंचल में हिंदू व मुस्लिम समाज में भाईचारा, शांति व सौहार्द का माहौल बना रहे इसके लिए अंचल में पहली बार एक मुस्लिम परिवार अनूठी पहल करते हुए श्रीमद भागवत कथा का आयोजन करने जा रहा है। जानकारी के अनुसार भितरवार शहर के वार्ड क्रमांक १५ सांसन में रहने वाले फिरोज खान व उनकी पत्नी सफीना बानो द्वारा वार्ड में स्थित खेड़ापति माता मंदिर परिसर में २१ फरवरी से २८ फरवरी तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। एक मुस्लिम परिवार द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जाना क्षेत्र का पहला मामला है। दो धर्म के बीच सौहार्द और भाई चारे का माहौल बना रहे इसके लिए समाज के अन्य लोग भी इसमें अपना सहयोग कर कर रहे हैं।
भागवत कथा का आयोजन करा रहे पारीक्षित सफीना बानो- फिरोज खान निवासी सांसन भितरवार का कहना है कि घर के पास ही स्थित मंदिर की माता रानी के प्रति उनकी शुरू से ही आस्था बनीं हुई है। माता रानी से उन्होंने मन्नत मांगी थी कि यदि खेतों पर पानी की पाइप लाइन प्लांट लगाने में सफलता मिलेगी और इस साल धान की अच्छी पैदावार होगी तो वह मंदिर में भागवत कथा कराएंगे। वहीं कथा वाचक पंडित राघवेंद्र पाराशर भी एक मुस्लिम परिवार द्वारा पहली बार किए जा रहे इस अनूठे कार्य को लेकर उत्साहित हैं। श्री पाराशर ने बताया कि फिरोज खान जब उनके पास भागवत कथा का आयोजन करने की बात करने आए तो वह बहुत खुश हुए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए वह किसी प्रकार की भेंट नहीं लेंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )