दरवाजे पर मिली नवजात बच्ची।

दरवाजे पर मिली नवजात बच्ची।

ग्वालियर:- घाटीगांव थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी के घर के दरवाजे पर कोर्ई एक नवजात कन्या को छोडकर गायब हो गया। पुलिस ने नवजात को अस्पताल भेज मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार घाटीगांव में रहने वाले कारोबारी रामू सिकरवार बीती रात घर में खाना खा रहे थे तभी उनके दरवाजे पर कुछ आहट हुई उसके बाद किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। रामू ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला तो एक नवजात कपडे में लिपटी रो रही थी । रामू ने आसपास देखा तो कोई नहीं मिला उसके पास बच्ची को उठा कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और बच्ची को तुरंत अस्पताल भेजा । बच्ची का जन्म कुछ ही समय पहले होने बताया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )