अहमदाबाद एक्सप्रेस को मंत्री श्रीमती माया सिंह व श्री पवैया ने दिखाई हरी झण्डी

अहमदाबाद एक्सप्रेस को मंत्री श्रीमती माया सिंह व श्री पवैया ने दिखाई हरी झण्डी

प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह और उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया  ने बुधवार की रात्रि 8.05 बजे अहमदाबाद एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन ग्वालियर से हर हफ्ते बुधवार शनिवार और रविवार को आगरा होते हुए अहमदाबाद के लिए चलेगी। अहमदाबाद से ग्वालियर के लिए ट्रेन हर मंगलवार , शुक्रवार व शनिवार को संचालित होगी।
ग्वालियर -चंबल संभाग के निवासी बड़ी शिद्दत के साथ इस ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे। अभी तक यह ट्रेन आगरा फोर्ट से अहमदाबाद तक चलती थी। मालूम हो ग्वालियर भिंड मुरैना एवं संभाग के अन्य जिलों के निवासियों का  बड़ी संख्या में अहमदाबाद व गुजरात के अन्य शहरों  में आना- जाना लगा रहता है। ग्वालियर से अहमदाबाद के लिए सीधी ट्रेन न होने से यहाँ के लोगों को आगरा अथवा झांसी से ट्रेन पकड़नी पड़ती थी।
ट्रेन को हरी झण्डी दिखाते समय रेलवे के सीनियर डीसीएम श्री विपिन कुमार सिंह, स्टेशन डायरेक्टर श्री दीपक चौबे व स्टेशन प्रबंधक श्री पी पी चौबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )