“शुद्ध के लिए युद्ध” रैली 31 जनवरी को

“शुद्ध के लिए युद्ध” रैली 31 जनवरी को

ग्वालियर:-  कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में “शुद्ध के लिए युद्ध” रैली की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रैली की तैयारियों की समीक्षा की गई, जिसका प्रस्तुतिकरण डिप्टी कलेक्टर सुश्री दीपशिखा भगत ने किया। रैली का आयोजन 31 जनवरी 2020 को दोपहर 2.30 बजे फूलबाग चौराहे से किया जायेगा। यह रैली सिंधिया कन्या विद्यालय से पड़ाव होते हुए फूलबाग पर समाप्त होगी। बैठक में एसपी श्री नवनीत भसीन, जिला पंचायत सीईओ श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री टी एन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस रैली की तैयारी के लिए मंगलवार को विभिन्न व्यापारी संघों, शासकीय विभागों, कॉलेजों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया। जिसमें सभी को अधिक से अधिक संख्या में संबंधित कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगो को उपस्थित होने हेतु आग्रह किया गया।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने “शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान के तहत 31 जनवरी को आयोजित होने वाली रैली में भाग लेकर सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमें मिलावटखोरों के विरूद्ध एकजुट होना होगा। इस रैली के माध्यम से लोगों को मिलावट के प्रति जागरूक करना है, जिससे आमनागरिक भी मिलावट की बारीकियों को जान सकें और मिलावट करने वालों के विरूद्ध शिकायत कर सकें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )