आर्थिक अनियमितताओं के चलते सरपंच के पद से प्रथक किया।

आर्थिक अनियमितताओं के चलते सरपंच के पद से प्रथक किया।

ग्वालियर:-  डबरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चितावनी के सरपंच हनुमंत सिंह द्वारा नियम विरूद्ध पंचायत खाते से राशि का आहरण करने के आरोप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने म.प्र. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा-40 (1) (ख) के तहत कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से पद से पृथक कर दिया है।
जिले के डबरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चितावनी के सरपंच द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र भवन के निर्माण हेतु स्वीकृत राशि 7 लाख 80 हजार में से प्रथम किस्त के रूप में प्राप्त 4 लाख की राशि के विरूद्ध पंचायत खाते से कुल 7 लाख 80 हजार की राशि का आहरण किया गया था। जबकि कार्य का मूल्यांकन मात्र एक लाख 54 हजार रूपए ही पाया गया। साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में अन्य निर्माण कार्य भी अपूर्ण पाए गए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यह कार्रवाई जनपद पंचायत डबरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रस्ताव एवं जांच प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )