संगीत सभा सुर सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में तानसेन समारोह-2018

संगीत सभा सुर सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में तानसेन समारोह-2018

ग्वालियर:-  तानसेन समारोह के तहत इस साल भी आठवीं संगीत सभा सुर सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में झिलमिल नदी के किनारे सजेगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने शुक्रवार को बेहट पहुँचकर इस सभा की तैयारियों का जायजा लिया।

जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को सभा स्थल पर पेयजल, बिजली इत्यादि की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सभा में आने वाले कलाकारों एवं संगीत रसिकों के लिये उत्तम व्यवस्थायें की जाएं।
इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव मिश्रा, बेहट थाना प्रभारी, स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )