जनता का ये सेवक पूरी इमानदारी से कार्य करेगा:-  मंत्री श्री तोमर

जनता का ये सेवक पूरी इमानदारी से कार्य करेगा:- मंत्री श्री तोमर

ग्वालियर:- प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड-9 काशी नरेश की गली किलागेट पर सीसी रोड़ का भूमि पूजन करते हुए कहा कि शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए आपका योगदान महत्वपूर्ण है। शहर सफाई की ओर अग्रसर है। शहर को स्वच्छता में देश में प्रथम स्थान पर लाने के लिए सभी स्वच्छता में योगदान दें। कचरा सिर्फ कचरा वाहन में ही डालें तथा खुले में गंदगी न फैलायें, स्वच्छता के बारे में कोई आपसे पूछे तो आपको सकारात्मक जबाव देना है।
प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने मंगलवार को वार्ड-9 में काशी नरेश की गली में बाबा कपूर से राजा जी के बाडे तक 17.50 लाख रूपये की लागत बनने वाली सीसी रोड़ के भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि इस क्षेत्र में सीवर और गंदे पानी की समस्या वर्षों से बनी हुई थी, उसका निदान अब होने जा रहा है। सीवर एवं पानी की लाइन भी डाली जा चुकी है। सीवर चेम्बर का कार्य प्रगति पर है, सीवर चेम्बर बनने के बाद रोड़ का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। जिनको भी पानी और सीवर के कनेक्शन लेने हैं, ले लें फिर बाद में अगर रोड़ को खोदा जायेगा तो उनसे जुर्माना वसूल किया जायेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )