मार्क हॉस्पिटल गोला का मंदिर गौशाला पर गौ सेवकों का होगा सम्मान ।

मार्क हॉस्पिटल गोला का मंदिर गौशाला पर गौ सेवकों का होगा सम्मान ।

ग्वालियर:-  राष्ट्रीय युवा दिवस यानी कि स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर ग्वालियर चंबल संभाग की समाजसेवी संस्था प्रतिभाशाली व्यक्तियों और गौ सेवकों का सम्मान समारोह  मार्क हॉस्पिटल गोला का मंदिर पर 12 जनवरी 2020 रविवार दोपहर 11:30 से आयोजित होगा ।  सम्मान समारोह में एडीजी राजा बाबू सिंह एवं विधायक मुन्ना लाल गोयल एवं संभागायुक्त एमबी ओझा  सहित शहर के  गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे।
आयोजन स्थल पर गौ सेवा से जुड़ी हुई प्लास्टिक मुक्त भारत की प्रदर्शनी । जैविकता से जीवंतता की ओर विवेक युक्त व युवा पर प्रदर्शनी एवं ब्लड डोनेशन का कैंप का आयोजन भी  किया जाएगा। उक्त आयोजन लाल टिपारा गौशाला के संचालक  ऋषि महाराज की देखरेख में होगा।
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )