दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतियोगिता संपन्न।

दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतियोगिता संपन्न।

ग्वालियर :-सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा 18 दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर स्थानीय एसएएफ ग्राउण्ड पर विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि सभी में प्रतिभाएं होती हैं। आवश्यकता उन्हें निखारने की रहती है। प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे सभी बच्चे अपनी क्षमता के अनुसार बेहतर खेल का प्रदर्शन करें। कार्यक्रम के समापन अवसर पर संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री राजीव सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस आयोजन में श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित, मानसिक रूप से अविकसित दिव्यांग बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में 12 संस्थाओं के लगभग 450 से अधिक दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )