राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षणके बारे में बताया

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षणके बारे में बताया

ग्वालियर:-  भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत लोकसभा आम निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्रों के युक्ति युक्तिकरण और मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मंगलवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में मतदान केन्द्रों के युक्ति युक्तिकरण के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझाव भी लिए गए। साथ ही उन्हें मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम मुहैया कराया गया।
जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण, 15-ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व, 17-ग्वालियर दक्षिण, 18-भितरवार एवं 19-डबरा (अजा.) के रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों के युक्ति युक्तिकरण से संबंधित प्रस्तावों की विधानसभा क्षेत्रवार जानकारी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझावों को संज्ञान में लेकर स्थल परीक्षण कराएं और युक्ति संगत सुझावों को मान्य कर युक्ति युक्तिकरण के प्रस्ताव भेजें।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोगी बनें। उन्होंने कहा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल बीएलए (बूथ लेवल एजेण्ट) और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी नियुक्त करें, ताकि इन सभी के सहयोग से शुद्ध मतदाता सूचियाँ तैयार हो सकें। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका कोई भी युवा मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे। श्री वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा।

मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र पाण्डेय ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि निर्धारित पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 26 दिसम्बर को किया जायेगा। इसी दिन से मतदाता सूचियों के संबंध में दावे एवं आपत्ति लेने का काम शुरू होगा। आगामी 25 जनवरी 2019 तक दावे आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे । दावे और आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2019 निर्धारित की गई है। डाटाबेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण 18 फरवरी 2019 तक किया जायेगा। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 22 फरवरी 2019 को होगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )