
“आपकी सरकार-आपके द्वार”
गुना:- जनसमस्या निवारण शिविरों के श्रृंखला में बांसखेडी में जनसमस्या निवारण शिविर “आपकी सरकार-आपके द्वार” का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में शहर के विभिन्न वार्डो एवं आस-पास के ग्रामीणों द्वारा 220 आवेदन अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अखिलेश जैन के समक्ष प्रस्तुत किए गए। आवेदकों में ज्यादातर आवेदन बीपीएल में नाम जोडने से संबंधित शामिल रहे।
इस अवसर पर राजस्व विभाग की समस्याओं के निराकरण के लिए राजस्व समस्या निवारण शिविर तथा विद्युत समस्याओं से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए विद्युत विभाग द्वारा विद्युत समस्या निवारण शिविर भी लगाए गए एवं आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया गया।
इसके अतिरिक्त निर्वाचन नामावली में नाम जोडे जाने हेतु शहर के आठ बीएलओ ने भी अपना शिविर लगाया। इस शिविर का ऐसे 125 व्यक्तियों ने भी लाभ उठाया जिनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, ने अपना नाम मतदाता सूची में जोडे जाने हेतु आवश्यक फार्म भरे।
आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख, बडी संख्या में आवेदक सहित श्रीमति वंदना मांडरे, श्री रविन्द्र रघुवंशी एवं नगरीय निकाय के पार्षद मौजूद रहे।