RTO ने कराया किराया वापस, शिकायत पर तत्काल एक्शन।

RTO ने कराया किराया वापस, शिकायत पर तत्काल एक्शन।

गुना:-  मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिव्यांग जन को राज्य में संचालित होने वाली बसों में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। परन्तु बस आपरेटर इसकी अनदेखी कर रहे हैं, इसका जीता जागता उदाहरण है कि गुना में जब दिव्यांग व्‍यक्ति से अधिक किराया लिया गया। दिव्यांग व्‍यक्ति ने जब आरटीओ से शिकायत की तो उन्‍होंने बस के गंतव्य तक पहुंचने से पहले किराया वापिस कराया।  जानकारी के अनुसार गुना के जयराम धूरिया ने आरटीओ  रवि बरेलिया को दूरभाष पर शिकायत की, श्रीमति रीना दिव्यांग है और उनसे बस स्टाफ ने पूरा किराया ले लिया है। जबकि उनके पास आरटीओ द्वारा जारी दिव्यांग रियायती पास मौजूद है। आरटीओ द्वारा तत्‍परता से कार्यवाही करते हुए बस मालिक से बात की। बस मालिक द्वारा कार्यवाही के डर से तुरंत स्टाफ को फोन किया, तथा ग्वालियर से गुना के बीच में पहुंचने से पहले ही लिया गया अधिक किराया श्रीमति रीना धूरिया को वापिस कर दिया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS Wordpress (0) Disqus ( )