राजनैतिक दल के पक्ष में चुनाव प्रचार एवं आदर्श आचरण संहिता का उल्‍लंघन किये जाने पर शिक्षक को किया निलंबित।

राजनैतिक दल के पक्ष में चुनाव प्रचार एवं आदर्श आचरण संहिता का उल्‍लंघन किये जाने पर शिक्षक को किया निलंबित।

गुना:-  उप निर्वाचन 2020 अंतर्गत 28-बमौरी विधानसभा निर्वाचन में प्रा.शि. प्रा.वि. टकटैया चांदौल विकासखण्‍ड गुना श्री शिवकुमार रघुवंशी द्वारा कतिपय राजनैतिक दलों के पक्ष में चुनाव प्रचार एवं आदर्श आचरण संहिता के उल्‍लंघन किये जाने संबंधी सामान्‍य प्रेक्षक से 28-बमौरी विधानसभा क्षेत्र से प्राप्‍त शिकायत कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्‍तम द्वारा प्राप्‍त शिकायत की जांच जिला शिक्षा अधिकारी गुना से करायी गयी। जिला शिक्षा अधिकारी गुना द्वारा जांच प्रतिवेदन द्वारा श्री शिवकुमार रघुवंशी प्रा.शि. प्रा.वि. टकटैया चांदौल विकासखण्‍ड गुना को -028 बमौरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार हेतु जाना प्रतिवेदित किया है। जिसके आधार पर श्री रघुवंशी द्वारा चुनाव आदर्श आचरण संहिता का उल्‍लंघन किये जाने की पुष्टि की गयी है।
इसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुरूषोत्‍तम द्वारा प्रा.शि. प्रा.वि. टकटैया चांदौल विकासखण्‍ड गुना श्री रघुवंशी को निर्वाचन जैसे राष्‍ट्रीय महत्‍व के कार्य में आदर्श आचरण संहिता का उल्‍लंघन एवं अनुशासनहीनता के चलते मध्‍यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के अंतर्गत तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में श्री रघुवंशी का मुख्‍यालय अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी गुना रहेगा तथा इन्‍हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्‍ते की पात्रता रहेगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )