मास्‍क न लगाने पर 12066 व्‍यक्तियों पर लगा अर्थदण्‍ड।

मास्‍क न लगाने पर 12066 व्‍यक्तियों पर लगा अर्थदण्‍ड।

गुना:-  डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्रीमति सोनम जैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोविड-19 के मद्देनजर कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी द्वारा जारी आदेश के क्रम में 21 मई 2020 से 04 सितंबर 2020 तक जिले कि विभिन्‍न नगरीय निकाय क्षेत्रों में 12066 व्‍यक्तियों पर मास्‍क नही लगाने के कारण कुल 1213300 रूपये का आर्थिक दण्‍ड लगाया जाकर राशि वसूल की गयी है। इसमें नगर पालिका गुना में 4526, नगर पालिका राघौगढ में 2134, नगर परिषद आरोन 1363, नगर परिषद चांचौडा में 1788 एवं नगर परिषद कुंभराज में 2255 व्‍यक्तियों के विरूद्ध आर्थिक दण्‍ड लगाया जाकर वसूल की गयी राशि शामिल है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )