
कांग्रेस के दो विधायकों ने दिया इस्तीफा।
गोवा में कांग्रेस के दो विधायक दयानंद सोप्ते और सुभाष शिरोडकर सोमवार रात गोवा से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। संभावना है कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी के एक सीनियर नेता ने बताया कि दोनों विधायक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे। वहीं बीजेपी के एक अन्य नेता ने बताया कि दोनों विधायक मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सोप्ते ने बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को हराया था। वहीं शिरोडकर ने कांग्रेस के टिकट पर शिरोडा विधानसभा से चुनाव जीता था। गोवा एयरपोर्ट पर सोप्ते ने पत्रकारों को बताया कि वे बिजनेस ट्रिप पर दिल्ली जा रहे हैं।
CATEGORIES गोवा