अपने टच मोबाईल को चमकाने हो जाएगा नया।

अपने टच मोबाईल को चमकाने हो जाएगा नया।

टचस्क्रीन फोन का क्रेज सर चढ़ कर बोल रहा है। न सिर्फ मोबाइल बल्कि टैब से लेकर टीवी तक सभी टचस्क्रीन प्रचलन में है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूर से सुंदर दिखने वाली यह स्क्रीन जरा सा गन्दा हाथ लगने से मैली हो जाती है। यदि आप अपने फोन की गंदी स्क्रीन साफ कर रहे हैं तो आप साफ करते वक्त उस पर ज्यादा दवाब न डालें इससे स्क्रीन खराब होने का डर बना रहता है। स्क्रीन को साफ करने के लिए बाजार में कई तरह के लिक्विड मिलते हैं, उनसे सफाई करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। आप कपड़े पर हल्का पानी डालकर आसानी से स्क्रीन साफ कर सकते हैं।

स्क्रीन की सफाई करते समय  याद रखे कि कपड़े को स्क्रीन पर नीचे से ऊपर या ऊपर से नीचे की तरफ साफ न करें। ऐसा करने से स्क्रीन में नमी जाने का खतरा बना रहता है। कपड़े को स्क्रीन के ऊपर गोल-गोल घुमाकर साफ करें तो अच्छा होगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )