पत्थर माफियाओं ने दो वनकर्मियों को मारी गोली

पत्थर माफियाओं ने दो वनकर्मियों को मारी गोली

मध्यप्रदेश में पत्थर माफियों की गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को ग्वालियर में पत्थर माफियाओं ने वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला बोल दिया. इस हमले में दो वनकर्मी घायल हुए हैं.

दरअसल, ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र में काफी लंबे समय से अवैध पत्थर की तस्करी का कारोबार चल रहा था. बुधवार को जैसे ही वन विभाग के कर्मचारी सूचना मिलने पर वहां कार्रवाई करने पहुंचे, तो माफियाओं ने उनपर फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस फायरिंग में दो वनकर्मियों को गोली लगी. वनकर्मी हरिवल्लभ चतुर्वेदी और हरिशचंद्र चौहान इस हमले में घायल हो गए.

दोनों को एक निजी अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लेकिन तब तक पत्थर माफिया मौके से भाग निकले.

जिला वन अधिकारी का कहना है कि वन माफियाओं के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. वही वन कर्मचारी संघ इस बात से नाराज़ है कि खनन रोकने के लिए वनकर्मियों को अकेले ही भेज दिया जाता है, पुलिस की टीम साथ नहीं होने से वन अमला असुरक्षित रहता है.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राज्य में इस प्रकार कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ना, प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े करता है.

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )