धोखाधडी एवं आर्थिक अनियमितताओं के आरोप में  बैंक प्रबंधक निलंबित।

धोखाधडी एवं आर्थिक अनियमितताओं के आरोप में बैंक प्रबंधक निलंबित।

देवास:- जांच में अनियमितता पाए जाने पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक मर्यादित देवास ने बताया कि जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक स्‍टेशन रोड़ देवास के शाखा प्रबंधक श्री सत्‍यनारायण को जांच दल प्रतिवेदन 18 फरवरी 2021 के आधार पर गबन, धोखाधडी एवं आर्थिक अनियमितताओं के आरोप में प्रथम दृष्‍टया प्रमाणित पाये जाने पर तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उन्‍होंने बताया कि श्री सत्‍येंद्र व्‍यास शाखा प्रबधंक शाखा पिपल्‍या सड़क को शाखा प्रबधंक शाखा स्‍टेशन रोड देवास एवं सहायक लेखापाल सोनकच्‍छ श्री पारसमल भण्‍डारी को शाखा प्रबंधक पिपल्‍या सड़क के पद पर पदस्‍थ किया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )