हरियाणा की बेटी पाक क्रिकेटर से करेंगी निकाह

हरियाणा की बेटी पाक क्रिकेटर से करेंगी निकाह

दिल्ली:-  सानिया मिर्जा के बाद भारत  देश की एक ओर बेटी शामिया आरज़ू जो कि एयर अमिरात में फ्लाईट इंजीनियर है, पाक क्रिकेटर हसन अली से 20 अगस्त को दुबई में निकाह करेंगी। हरियाणा के नूंह की रहने वाली शामिया के पिता लियाकत अली का कहना है कि बेटी की शादी तो करना ही है, फिर चाहे भारत हो या पाकिस्तान, क्या फर्क पड़ता है। बंटवारे के समय उनके काफी रिस्तेदार पाकिस्तान चले गए थे, जिनसे आज भी सम्पर्क में हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )