10 नवंबर 2024 तक प्रतिबंधित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश! देखें क्या प्रतिबंधित है?

10 नवंबर 2024 तक प्रतिबंधित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश! देखें क्या प्रतिबंधित है?

दतिया:- कलेक्टर दतिया संदीप मांकिन ने आगामी त्यौहारों को दृस्टिगत रखते हुए दतिया जिले की सीमा में राजनैतिक पार्टियों द्वारा आयोजित रैली, जुलूस (वाहन रैली ) को जारी दिनांक से 10/11/2024 तक प्रतिबंधित कर दिया है!

काबिलेगौर है कि जिला मजिस्ट्रेट दतिया संदीप मांकिन ने हस्ताक्षर करते समय यह भी नहीं देखा कि दिनांक सही है अथवा गलत, शायद यह देखना उचित नहीं समझा! अन्यथा 03/10/2023 से 11/10/2024 शरदीय नव रात्रि का इतना लम्बा आयोजन नहीं होता! वैसे काम कि अधिकता मै लिपकीय त्रुटि को नजरअंदाज किया जा सकता है, परन्तु इतने बड़े ओहदे पर बैठकर नहीं?

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )