ग्रह मंत्री ने किया आधुनिक सुविधाओं से लैस पुलिस कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन।

ग्रह मंत्री ने किया आधुनिक सुविधाओं से लैस पुलिस कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन।

दतिया:-  मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा चंबल जोन आईजी  मनोज शर्मा, डीआईजी  राजेश हिंगणकर, कलेक्टर संजय कुमार तथा पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड़ की मौजूदगी में दतिया पुलिस लाइन अस्पताल में आधुनिक मेडिकल सुविधाओं से युक्त पुलिस कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया।

सेंट्रल ऑक्सीजन पाइप लाइन से युक्त इस कोविड केअर सेन्टर में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, पल्स ऑक्सीमेटर, नॉन-कांटेक्ट थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर आदि सुविधायें भी उपलब्ध है। कोरोना वायरस की द्वितीय लहर में कई जिलों में ऑक्सीजन बेड की कमी दृष्टिगत हुई थी, तथा भविष्य में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका भी व्यक्त की गई है । इसी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिसकर्मियों तथा उनके परिवार को आधुनिक मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इस कोविड केअर सेंटर को प्रारंभ किया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )