महिला दिव्यांग एवं आम मतदाताओं ने चौपाल लगाकर लिया मतदान करने का संकल्प

महिला दिव्यांग एवं आम मतदाताओं ने चौपाल लगाकर लिया मतदान करने का संकल्प

दतिया:-  देश के सबसे बडे त्यौहार, लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आम मतदाता एवं दिव्यांगजनों, वृद्ध, गर्भवती, धात्री एवं असहाय मतदाताओं के सुगम मतदान हेतु  जनपद पंचायत दतिया के ग्राम पंचायत डगरई में ग्रामीणों ने नुक्कड सभा में उपस्थित होकर दिव्यांगजनों एवं आम मतदाताओं द्वारा शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गयी एवं सामाजिक न्यायय विभाग के कलापथक दल द्वारा दिव्यांगों के घर-घर जाकर उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने एवं सुगम मतदान हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम के समस्त दिव्यांग मतदाताओं आम मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु संकल्प लिया व उनसे अपील की। कार्यक्रम में संजय रावत एवं सुनील कुशवाहा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ग्राम पंचायत के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामीणजनों के साथ चौपाल लगाकर मतदान का महत्व वतलाया एवं देश के सबसे बडे त्यौहार एवं लोक तंत्र के निर्माण में अपना अभिन्न मत देकर देश के लोकतंत्र को सुदृढ बनाने का संकल्प लिया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )