चलती कार में लगी आग,लोगों में हडक़ंप

चलती कार में लगी आग,लोगों में हडक़ंप

ग्वालियर। नेशनल हाइवे 75 पर समूदन के पास गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात डबरा से ग्वालियर की ओर जा रही लग्जरी कार में आग लग गई। जैसे ही आग की लपटें उठी वैसे ही उसमें सवार लोगों ने उतरकर जान बचाई। साथ ही आसपास के लोगों में भी हडक़ंप मच गया। वहीं जलती कार को मौके पर छोडक़र वह चले गए। हाइवे पर समूदन गांव के पास छावई ढाबा के सामने रात साढ़े बारह बजे के करीब एक लग्जरी कार जा रही थी तभी उसमें आग लग गई। जैसे ही आग की लपटें उठी वैसे ही चालक ने कार को रोक दिया और सवार उतर गए। कार में आग लगने के बाद सवार मौके से चले गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी 100 डायल को दी। घटना स्थल पर पहुंची 100 डायल को मौके पर कार मालिक न होने के कारण आग लगने का कारण पता नहीं चल सका।आसपास के लोगों ने बताया कि वह वहां से गुजर रहे थे तभी उन्होंने देखा की कार से आग की लपटे उठ रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )