
शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर उपयंत्री निलंबित।
छिन्दवाड़ा:- कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा नगर परिषद मोहगांव के उपयंत्री श्री सुनील बघेले को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन काल में श्री बघेले को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी और इनका मुख्यालय लॉकडाउन के दृष्टिगत तहसील कार्यालय सौंसर होगा ।
नोवल कोरोना महामारी के दौरान श्री बघेले को 28 अप्रैल को दूरभाष पर प्रवासी मजदूरों की सूची अनुसार विस्तृत जानकारी देने के निर्देशों का पालन नहीं करने और जानकारी की अनिवार्यता को संज्ञान में लिये बगैर शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण उन्हे म.प्र. नगरपालिका (कार्यपालन) सेवा नियम 1973 के अंतर्गत प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के कारण निलंबित किया गया है ।