पातालकोट की रसोई बनी आकर्षण का केन्द्र

पातालकोट की रसोई बनी आकर्षण का केन्द्र

छिन्दवाड़ा में दो दिवसीय कॉर्न फेस्टिवल 2019 में पातालकोट की रसोई आकर्षण का केन्द्र बन गई है। यहाँ पहुँचकर लोग जनजातीय पारम्परिक व्यंजनों का लुत्फ उठाने बड़े उत्साह के साथ पहुँच रहे हैं।

इस रसोई में पातालकोट के जनजातीय लोगों द्वारा खाये जाने वाले पारंपरिक व्यंजन मक्के की रोटी, बल्लर की सब्जी, बल्लर और बरबटी की मिक्स दाल, कुटकी का भात, भेजरा (देशी टमाटर) की चटनी और मक्के का हल्वा वाली थाली लोगों को बहुत पसंद आ रही है। आम जन के साथ ही प्रदर्शनी जोन में स्टॉल लगाने पहुँचे अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय कम्पनियों के प्रतिनिधि भी पातालकोट की रसोई का स्वाद ले रहे हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )