24 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित। देखें कहां और क्यों?

24 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित। देखें कहां और क्यों?

छतरपुर:-  नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी द्वारा आदेश जारी कर नौगांव अनुविभाग क्षेत्रांतर्गत 21 से 24 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन के दौरान नौगांव एवं महाराजपुर तहसील सहित नगरीय निकायों नौगांव, हरपालपुर, गढ़ीमलहरा और महाराजपुर में प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन करना जरूरी होगा।
लॉकडाउन अवधि में किसी भी व्यक्ति का अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर अपने घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा। संबंधित क्षेत्रों में स्थित दूध की दुकानें सुबह 7 से 11 बजे तक और फल/सब्जी की दुकानें पूर्व निर्धारित स्थान पर एक दिवस के अंतराल पर सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खोली जा सकेंगी। इसी तरह खाद/बीज एवं कीटनाशक भण्डारण की दुकान सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक और मेडिकल स्टोर पूर्व निर्धारित समय पर खुल सकेंगे। इसके अलावा सभी व्यापारी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

   नौगांव अनुविभाग क्षेत्र में सभी शासकीय कार्यालयों सहित शासकीय एवं निजी चिकित्सालय और पेट्रोल पम्प पूर्व निर्धारित निर्देशों का पालन करते हुए खुल सकेंगे। गैस आपूर्ति की होम डिलीवरी भी प्रतिबंध से मुक्त रहेगी। कंटेनमेंट क्षेत्र में चिन्हित किराना व्यवसायी नपा सीएमओ से सम्पर्क कर किराना सामग्री की होम डिलीवरी कर सकेंगे। कोविड-19 की रोकथाम में लगे शासकीय कर्मचारियों के आवागमन पर भी प्रतिबंध नहीं रहेगा, जबकि लॉकडाउन अवधि में सभी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे।
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )