
मोदी सहित पांच राज्यों के सीएम संभालेंगे मोर्चा
रायपुर। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के चुनावी रण के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी सहित विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित पांच राज्यों के मुख्यमंत्री और अभिनेत्री व भाजपा नेत्री हेमा मालिनी, अभिनेता, गायक और सांसद मनोज तिवारी सहित कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। स्टार प्रचारकों के मैदान में उतरने के साथ ही छत्तीसगढ़ के चुनावी रण का रंग और ज्यादा जमेगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, झारखंड के सीएम रघुवर दास, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस के साथ रमन सिंह शामिल रहेंगे।