मध्यप्रदेश में ठंड का असर दिखाना शुरु ।

मध्यप्रदेश में ठंड का असर दिखाना शुरु ।

भोपाल।  मध्यप्रदेश में ठंड ने आहिस्ता-आहिस्ता असर दिखाना शुरु कर दिया है। इसके पहले शाम ढ़लने के बाद हल्की महसूस की जाती थी,लेकिन अब ठंड का असर बढ़ रहा है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद से प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है। इसके चलते राज्य के अनेक स्थानों पर ठंड का असर बढ़ा है। दो दिन पूर्व तक प्रदेश के अनेक स्थानों पर शाम के समय सूर्य डूबने के बाद हल्की ठंड पड़ना शुरु होता था और इसका असर अलसुबह तक बना रहता था। आज दिनभर हल्की ठंड का असर बना रहा। आगामी 3 से 4 दिनों में मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नही आने की संभावना है। इसके बाद ही तापमानों में 2 से 4 डिग्री की गिरावट की संभावना है। 15 से 19 दिसंबर के बीच पूर्वी मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा की उम्मीद है। मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से में आगामी तीन से चार दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम घना कोहरा हो सकता है। प्रदेश के अनेक स्थानों पर सुबह से ही हवाएं चली इससे ठंड का असर दूसरे दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही रहा। दिनभर पर हल्की ठंड का असर बना रहा। शाम के ढ़लते ही ठंड से जोर पकड़ लिया। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नही हुआ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )