13 नवंबर को कमिश्नर्स, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो-कान्फ्रेंसिंग।

13 नवंबर को कमिश्नर्स, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो-कान्फ्रेंसिंग।

भोपाल:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 नवम्बर को मंत्रालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कमिश्नर्स, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग करेंगे। इसमें मुख्य सचिव सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। वी.सी. में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, धान मिलिंग, कानून व्यवस्था, मिलावट से मुक्ति अभियान, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि), नवीन पात्रता पर्ची धारी हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण, (सार्वजनिक वितरण प्रणाली), पथ विक्रेता उत्थान योजना (शहरी एवं ग्रामीण), स्वसहायता समूहों का सशक्तिकरण, विभिन्न त्यौहार की व्यवस्था, कोविड-19 की स्थिति, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण, एक जिला-एक उत्पाद योजना का क्रियान्वयन, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन पोर्टल पर परिसम्पत्ति की जानकारी अद्यतन दर्ज करना तथा समस्त नगरीय निकायों में एकल खाता प्रणाली लागू करना आदि विषयों की समीक्षा होगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )