अस्पताल अधीक्षक ने किया 3 सुरक्षा गार्डों को निलंबित एक को टर्मिनेट।

अस्पताल अधीक्षक ने किया 3 सुरक्षा गार्डों को निलंबित एक को टर्मिनेट।

भोपाल:- अधीक्षक हमीदिय आईडी चौरसिया ने हमीदिया कोविड अस्पताल में मरीजों के परिजनों के साथ उचित व्यवहार नहीं किए जाने की कथित खबरों को संज्ञान में लिया है। उन्होंने प्रभावी कार्यवाही करते हुए 3 सुरक्षा गार्डों को निलंबित एवं एक को टर्मिनेट कर दिया है। मरीजों के परिजनों के साथ उचित व्यवहार नहीं करने की यह घटना 17 सितम्बर 2020 की बताई जा रही है। डॉ. चौरसिया ने बताया कि कोविड सेंटर की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त है। समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर संतुष्टि व्यक्त की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस कोरोना काल में राज्य शासन के वरिष्ठतम अधिकारी हमीदिया अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती रह चुके हैं एवं स्वस्थ होकर उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं की तारीफ भी की है।
   डॉ. चौरसिया ने बताया कि अस्पताल में आने-वालों के लिए सुविधाएं एवं व्यवहार बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक पाली में कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है।
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )