
सहायक व्यय प्रेक्षकों का प्रशिक्षण।
विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु विधानसभावार सहायक व्यय प्रेक्षकों का प्रशिक्षण आज जिला पंचायत कार्यालय भोपाल के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. पीयूष भटनागर ने निर्वाचन व्यय के प्रकार, निर्वाचन व्यय पर नियंत्रण,निर्वाचन व्यय से संबंधित्वैधानिक प्रावधान,कालाधन प्रयुक्त होने से रोकने उपाय, निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ, लेखा दल, निर्वाचन व्यय लेखों का निरीक्षण आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षुओं द्वारा डॉ. भटनागर से अपनी समस्याओं/ शंकाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा कर निराकरण किया गया।
CATEGORIES भोपाल