मप्र शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप, सुनिधि चौहान और चिंकी यादव का इंडिया कैम्प के लिए चयन।

मप्र शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप, सुनिधि चौहान और चिंकी यादव का इंडिया कैम्प के लिए चयन।

भोपाल:-  मध्यप्रदेश राज्य खेल शूटिंग अकादमी के प्रतिभावान स्टार खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, चिंकी यादव और सुनिधि चौहान का इंडिया कैंप के लिए चयन हुआ है। नेशनल  रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) द्वारा ओलंपिक कोर ग्रुप शूटर्स के  लिए दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में दो चरणों में इंडिया कैंप का आयोजन किया गया है।  पहले चरण में 15 अक्टूबर से 10 नवंबर तथा दूसरे चरण में 18 नवंबर से 17 दिसंबर, 2020 तक  आयोजित इस इंडिया कैम्प में देश के 18 पुरुष और 14 महिला खिलाड़ी विदेशी एवं हाई परफारमेंस कोच से शूटिंग खेल की बारीकियां सीखेंगे। इनमें विदेशी प्रशिक्षक रायफल श्री मिखालोव ओलेग, पिस्टल कोच श्री स्मिर्नोव पॉवेल और स्कीट कोच श्री एनियो फॉल्को शामिल हैं। अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक पिस्टल जसपाल राणा और रायफल प्रशिक्षक सुश्री सुमा शिरूर भी इंडिया कैंप में भाग लेंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )