अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने के लिए एएफबीडी के प्रयास सराहनीय कार्य:- संभागायुक्त

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने के लिए एएफबीडी के प्रयास सराहनीय कार्य:- संभागायुक्त

भोपाल:-  संभागायुक्त श्री कविंद्र किवायत से एयरकनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट संस्था के  आबिद फारूकी ने मुलाकात कर भोपाल की एयरकनेक्टिविटी और अन्य विषयों पर चर्चा की। भोपाल से हवाई सेवाओं को बढ़ाने के लिये प्रयासरत एयरकनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट (एएफबीडी) को सहयोग प्रदान करने के लिए संभागायुक्त को संस्था की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। एएफबीडी के श्री आबिद फारूकी ने बताया कि शहर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने के लिए संस्था लगातार प्रयासरत है। इस वर्ष भोपाल से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरूआत होना थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते फ़िलहाल इंतज़ार करना पड़ रहा है। संभागायुक्त श्री कविंद्र किवायत ने कहा कि शहर के विकास और कोरोना संक्रमण दौर में एएफबीडी संस्था द्वारा किये गये समाज-सेवा के कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों में प्रशासन की तरफ से हरसंभव सहयोग और मदद की जाएगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )