अगस्त-2023 से पहले शुरू करें मेट्रो:- भूपेन्द्र सिंह

अगस्त-2023 से पहले शुरू करें मेट्रो:- भूपेन्द्र सिंह

भोपाल:-  भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल निर्धारित समय अगस्त-2023 से पहले शुरू करने का लक्ष्य तय करें। सभी कार्यों की समय-सीमा निर्धारित करें और उसी अनुसार कार्य करें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश मेट्रो रेल के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। श्री सिंह ने कहा कि प्रमुख सचिव इसे व्यक्तिगत रूप से देखें, जिससे सभी कार्य समय-सीमा में पूरे हो सकें।

बैठक में प्रेजेंटेशन के माध्यम से भोपाल और इंदौर मेट्रो के कार्यों के संबंध में जानकारी दी गयी। भोपाल मेट्रो रेल के लिये एम्स से पिलर बनाने का कार्य शुरू किया गया है। अभी तक 80 पिलर बन चुके हैं। भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट की कुल लागत 6 हजार 941 करोड़ और इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की कुल लागत 7 हजार 580 करोड़ है।मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट से संबंधित कार्यों के लिये शेष टेंडर जल्द जारी करें। उन्होंने कहा कि इंदौर में भी कार्य शीघ्र शुरू किये जायें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )