
शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में 30 जून तक अवकाश घोषित।
भोपाल:- मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल ने आज आदेश जारी कर दिए हैं कि प्रदेश में सभी शासकीय/अशासकीय शिक्षण संस्थानों एवं शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में विधार्थियों तथा शिक्षकों के लिए 30 जून तक अवकाश घोषित किया गया है।
गौरतलब है कि कोरोना जेसी महामारी से बचाव के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है, तथा ग्रह सचिव भारत सरकार के दिशा निर्देशों के परिपालन में राज्य शासन एतद द्वारा विभागीय आदेश दिनांक 23/04/2020 में आंशिक संशोधन उक्त आदेश जारी किए गए हैं।