बुधनी-इंदौर रेल मार्ग को औद्योगिक कॉरीडोर के रूप में विकसित किया जायेगा

बुधनी-इंदौर रेल मार्ग को औद्योगिक कॉरीडोर के रूप में विकसित किया जायेगा

भोपाल-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बुधनी-इंदौर रेल मार्ग को औद्योगिक कॉरीडोर के रूप में विकसित किया जायेगा। इस रेल मार्ग से रेहटी, नसरुल्लागंज, खातेगाँव और कन्नौद क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी तथा रोज़गार के नये अवसर पैदा होंगे। गुरुवार 4 अक्टूबर को 3260 करोड़ लागत के इस रेल मार्ग का शिलान्यास किया जायेगा।

श्री चौहान ने मंगलवार को देर शाम सीहोर जिले में बुधनी-बरखेड़ा रेल खण्ड पर तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग 26.5 किलोमीटर की इस तीसरी रेल लाइन का निर्माण रेल विकास निगम द्वारा दिसम्बर-2022 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। करीब 992 करोड़ लागत की इस रेल लाइन के निर्माण के लिये वन विभाग सहित सभी संबंधित विभागों की स्वीकृतियाँ प्राप्त हो चुकी हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )