खराब और जले मीटर तत्काल बदलें:- श्री विशेष गढ़पाले

खराब और जले मीटर तत्काल बदलें:- श्री विशेष गढ़पाले

भोपाल:-  मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने बिजनेस इंटेलीजेंस एवं सतर्कता अधिकारियों को सकल तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानियों में कमी लाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि थेप्ट प्रोन एरिया में सघन चेकिंग, उच्च दाब उपभोक्ता को एवं नये कनेक्शन के लिये अभियान चलाकर कार्य करें। श्री गढ़पाले ने एनर्जी ऑडिट का सुनियोजित प्लान बनाकर प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिये।।

श्री गढ़पाले ने कहा है कि तकनीकी हानियाँ कम करने के लिये उपकरणों और लाइनों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। लाइनों एवं उपकरणों की क्षमता में भार के अनुसार वृद्धि की जाये, जिससे हानियों को सीमित किया जा सके। खराब और जले मीटर तत्काल बदलें। मीटर की रीडिंग समय पर निष्ठा एप से लें, जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )