
प्रदेश कांग्रेस ने जारी किया ‘वचन पत्र’, 973 घोषणाओं की लगाई झड़ी
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को अपना ‘वचन-पत्र’ जारी किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के अलावा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। कमलनाथ ने कहा कि हमारा वचन पत्र सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘आज मध्य प्रदेश के लिये ऐतिहासिक दिन है क्योंकि हम घोषणापत्र नही वचनपत्र पेश कर रहे हैं, आज मध्य प्रदेश का हर वर्ग परेशान है, हमने सभी से चर्चा करके यह वचनपत्र बनाया है।
भाजपा को निशाने पर लेते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘हम जन आयोग का गठन कर भ्रष्टाचार के खिलाफ़ बड़ी लड़ाई लड़ेंगे। भाजपा ने घोषणापत्र के नाम पर जुमलापत्र पेश किया था, जनता को 15 वर्ष तक ठगने का जुमलापत्र।’ वहीं पार्टी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘हमारी सोच सकारात्मक, प्रगतिशील और एक नये सबेरे की सोच है, पहली बार घोषणापत्र नही वचनपत्र और संकल्प पत्र रखा जा रहा है। बचन पत्र में लिखा है कि
किसानों का बिजली बिल होगा आधा
किसानों का कर्जा होगा माफ
सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर 1000 रुपया
महिलाओं के स्व सहायता समूह के कर्ज होगा माफ
बच्चियों के विवाह के लिये 51000 रुपये का अनुदान
विधान परिषद का गठन
10000 रुपए प्रतिमाह हर परिवार के एक बेरोज़गार युवा को दिया जाएगा।
मप्र में प्रदेश भूषण पुरस्कार दिया जाएगा। हर ग्राम पंचायत में गोशाला खोली जाएगी।