भाप्रसे के 10 अधिकारी करेंगे प्रदेश के जिलों की समीक्षा महामारी से।

भाप्रसे के 10 अधिकारी करेंगे प्रदेश के जिलों की समीक्षा महामारी से।

भोपाल:-  शासन ने कोरोना महामारी की स्थिति एवं रोकथाम के लिए प्रतिदिन बारीकी से समीक्षा के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों को जिले आवटित किये है। इंदौर, भोपाल तथा उज्जैन की स्थिति की समीक्षा राज्य स्तर पर की जा रही है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री मनु श्रीवास्तव को श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया तथा ग्वालियर, श्री नीरज मंडलोई को बैतूल, होंशगाबाद, हरदा, तथा सीहोर, श्रीमती रश्मि अरूण शमी को रतलाम, शाजापुर, आगर, मदसौर तथा नीमच, श्रीमती दीपाली रस्तोगी को धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन, बडवानी तथा बुरहानपुर, श्री नितेश ब्यास को सागर, दमोह, पन्ना ,छतरपुर टीकमगढ तथा निवाडी, श्री डी.पी. आहूजा को जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, खंडवा तथा छिंदवाडा, श्री मुकेश गुप्ता सिवनी, मंडला, डिंडौरी तथा बालाघाट,  श्री पवन शर्मा को देवास, रींवा, सिंगरौली, सीधी तथा सतना, श्री कवीन्द्र कियावत को गुना, अशोकनगर, उमरिया, शहडोल तथा अनूपपुर एवं श्री बी.चंदशेखर को रायसेन, राजगढ,विदिशा तथा शिवपुरी जिले आवंटित किये गये है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )