सड़कों पर उतरे सपाक्स और सवर्ण समाज

सड़कों पर उतरे सपाक्स और सवर्ण समाज

कलियासोत एडवेंचर ग्राउंड पर में चल रही क्रांति रैली के दौरान सीएम शिवराज का माई के लाल का भाषण दिखाया को दिखाया गया। गौरतलब है कि सीएम शिवराज चौहान ने एक सभा के दौरान बयान दिया था कि कोई भी माई का लाल आरक्षण समाप्त नहीं कर सकता। इसी बयान को रैली में वीडियों के माध्यम से लोगों को दिखाया गया।रैली में कमलेश भंडारी ने दावा कि खरगौन से 150 गाड़ी से लोग आए है। और इस रैली में अपना समर्थन किया है। बताया जा रहा है कि रैली में सभी जिलों के लोगों शामिल हुए है।रैली में आए विनोद चौबे भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में पप्पू औऱ भाजपा में गप्पू है। पप्पू और गप्पू दोनों को उखाड़ फेंकना है। इसके लिए हम सब को एक जुट होकर एक्ट के खिलाफ धरना प्रदर्शन तेज करना है और जब इस एक्ट को खत्म करना है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )