जब तक विधायक समक्ष में उपस्थित नहीं होते, तब तक निर्णय लेना मुश्किल:- विधानसभा अध्यक्ष

जब तक विधायक समक्ष में उपस्थित नहीं होते, तब तक निर्णय लेना मुश्किल:- विधानसभा अध्यक्ष

भोपाल:-  मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री एन पी प्रजापति ने अपने वक्तव्य में कहा कि जब तक विधायक समक्ष में उपस्थित होकर वस्तुस्थिति से स्पष्ट नहीं कराते तब तक निर्णय लेना मुश्किल होगा। रहा सवाल 2-3 विधायकों के गंभीर मामले हैं, उन्हें रखने या निकालने का चिंतन जारी है। आज रंगपंचमी है आप लोग आए, में भी नियमानुसार कार्रवाई कर रहा हूं। देखते है जो भी होगा आपको अवगत कराया जाएगा।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )